नई दिल्लीः ट्रंप के टैरिफ से दुनिया में खौफ है. इसकी आहट से भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 1400 अंकों तक लुढ़क गया. आर्थिक मामलों के जानकार ट्रंप के फैसले को 'व्यापार युद्ध' करार दे रहे है. अमेरिका के 'रेसीप्रोकल टैरिफ' से भारत का निर्यात घट सकता है.
निर्यात में 2 अरब डॉलर से 7 अरब डॉलर तक की गिरावट आ सकती है. भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 119.71 अरब डॉलर रहा है, जिसमें भारत ने 77.51 अरब डॉलर का निर्यात किया और 42.19 अरब डॉलर का आयात किया.