ट्रेड वॉर की बाद अब ट्रंप क्या करेंगे ? 41 देशों पर व्यापक यात्रा प्रतिबंध लगाने पर कर रहे विचार

ट्रेड वॉर की बाद अब ट्रंप क्या करेंगे ? 41 देशों पर व्यापक यात्रा प्रतिबंध लगाने पर कर रहे विचार

जयपुर: ट्रेड वॉर की बाद अब ट्रंप  41 देशों पर व्यापक यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप प्रशासन ने कुल 41 देशों की कुल 3 लिस्ट बनाई है. पहली लिस्ट में 10 देशों को शामिल किया गया है. 

जिसमें अफगानिस्तान, सीरिया, ईरान, क्यूबा और नॉर्थ कोरिया जैसे देश शामिल है. इन देशों के नागरिकों को अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. दूसरे ग्रुप में पूर्वी अफ्रीकी देश इरिट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार पर आंशिक निलंबन रहेगा. तीसरे ग्रुप में पाकिस्तान, बेलारूस समेत 26 देशों आंशिक वीजा बैन संभव है.