अब 6 और देशों के दस्तावेज से भी मिल सकेगा UAE में प्रवेश, वीजा ऑन अराइवल सुविधा में किया विस्तार

अब 6 और देशों के दस्तावेज से भी मिल सकेगा UAE में प्रवेश, वीजा ऑन अराइवल सुविधा में किया विस्तार

नई दिल्लीः अब 6 और देशों के दस्तावेज से भी UAE में प्रवेश मिल सकेगा. भारतीय नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा में विस्तार किया गया है. जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कनाडा के वैध वीजा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड होने पर भी सुविधा मिल सकेगी. 

इस फैसले से भारतीय पासपोर्ट धारकों का UAE में प्रवेश का रास्ता साफ हुआ है. अब तक यह सुविधा उन्हीं नागरिकों को मिलती थी जिनके पास अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों या ब्रिटेन का वैध वीजा या निवास परमिट था.