जयपुर: जयपुर के जोबनेर से बड़ी खबर मिल रही है. बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी है. सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई, पति गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने जोबनेर-महला सड़क मार्ग पर जाम लगाया. करीब 1 घंटे से सड़क मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है.
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है. शव को सड़क पर रखकर परिजन विरोध कर रहे है. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है. घायल पति को जोबनेर CHC में भर्ती करवाया गया. सूचना पर जोबनेर SHO सुहैल खान मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रहा है.
जयपुर के जोबनेर से बड़ी खबर:
-बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
-सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल
-हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने जोबनेर-महला सड़क मार्ग पर लगाया जाम
-करीब 1 घंटे से सड़क मार्ग पर लगा हुआ है लंबा जाम
-मृतक के परिजन मुआवजे की कर रहे मांग
-शव को सड़क पर रखकर परिजन कर रहे विरोध
-जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें
-घायल पति को जोबनेर CHC में करवाया भर्ती
-सूचना पर जोबनेर SHO सुहैल खान पहुंचे मौके पर
-पुलिस प्रशासन परिजनों से समझाइश के कर रहा प्रयास