जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान अपने निवास पर हमेशा की तरह जनसुनवाई की और जनसुनवाई में आने वाले दूर दराज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को बड़े ही मनोयोग से सुना और कुछ मामलों में हाथों-हाथ अधिकारियों को निर्देश भी दिए. गजेंद्र सिंह शेखावत कल जयपुर से अजमेर होते हुए देर रात जोधपुर पहुंचे थे.
शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए 144 साल बाद बने कुंभ के विशेष संयोग में 67 करोड़ लोगों द्वारा डुबकी लगाने के विषय पर बातचीत करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत का गौरव और गरिमा जिस रूप में आस्था और विश्वास के साथ कुंभ की बनी है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता का विश्वास भारतीय संस्कृति और एकता में कितना है.
पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा में बने गतिरोध के मामले को लेकर उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि जब जनता जनप्रतिनिधि को चुनकर के विधानसभा भेजती है तो जिम्मेदारी उसी रूप में निभानी चाहिए और सभी पक्ष,अपक्ष और विपक्ष को मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्माण पूरी निष्ठा से करना चाहिए. विपक्ष के पास जब मुद्दे नहीं होते हैं तब इस तरह के मुद्दों को हवा दी जाती है.
जोधपुर में बनने वाली एलिवेटेड रोड को लेकर शेखावत ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में शिलान्यास करवाया जाएगा तथा नाइट टूरिज्म विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ मिलकर पूरे प्रयास किए जाएंगे,जिससे जोधपुर भी पर्यटन के लिहाज और अधिक कामयाबी हासिल करें. जोजरी नदी के मामले में उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 176 करोड रुपए इस बार के बजट में स्वीकृत किए हैं मैं उनका धन्यवाद देता हूं.