जयपुरः केंद्रीय बजट की प्रमुख बातों को गिनाने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया आज जयपुर दौरे पर रहे. भजन लाल सरकार की भी सराहना की. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि राजीव गांधी ने 21 वीं सदी की बात कही थी यानि, विकसित भारत की बात की थी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ,मोदी सरकार ने अब विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाया है,पहले हम अंगेजों की बनाई संसद में बैठते थे,अब हम हमारी बनाई संसद में बैठते हैं. पहले युवा बेरोजगारी दर 17 -18 पर्सेंट थी जो कम होकर अब 10% हो गई है.
केंद्रीय श्रम रोजगार युवा और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने अपने जयपुर दौरे में मोदी सरकार की उपलब्धियों को तो गिनाया ही साथ ही कांग्रेस की पुरानी सरकारों को आड़े हाथ लिया. केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज भारत में 3.2% अनइंप्लॉयमेंट है जबकि यूपीए काल में 6 फीसदी था महंगाई भी 6 फीसदी थी. आज महंगाई कम हुई है पहले युवा बेरोजगारी दर 17 -18 पर्सेंट थी जो कम होकर अब 10% हो गई है. यह बताता है कि युवाओं को रोजगार मिल रहा है. आज देश में 56 फ़ीसदी महिला रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ी है मैं यह नहीं कहता कि हमने सब कुछ कर लिया. लेकिन हमने काफी कुछ बेहतर किया है.
मोदी सरकार ने अब विकसित भारत के लिए रोडमैप बनायाः
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जयपुर दौरे में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया और मोदी सरकार की खास बातों को बताया. जयपुर शहर बीजेपी के नए अध्यक्ष अमित गोयल के यहां भोज पर पहुंचकर कार्यकर्ता से सीधे जुड़ाव का संदेश दिया. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 10 वर्ष में देश कैसे बदला कैसे आगे बढ़ा ,नए भारत का कैसे निर्माण हो रहा है हम सब लोग हर बजट में यह देखते हैं 2014 से मोदी जी के नेतृत्व में नई कार्यशैली बनी है राजीव गांधी ने 21 वीं सदी की बात कही थी विकसित भारत की बात की थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ सरकार ने तब विचार किया, लेकिन कार्ययोजना नहीं बना पाए मोदी सरकार ने अब विकसित भारत के लिए रोडमैप बनाया है पहले हम अंगेजों की बनाई संसद में बैठते थे अब हम हमारी बनाई संसद में बैठते हैं कर्तव्य पथ, नए कानून सहित कई कदम उठाए गए हैं 2014 और अब बजट में काफी अंतर है.
आज दुनिया की पांचवी इकॉनमी भारतः
बजट में तीन गुना तक बढोतरी हुई है रेलवे, एयरपोर्ट, हाईवे सहित सभी वर्गों में बजट बढ़ा 12 लाख तक की इनकम में टैक्स नहीं देना है इससे मध्यम वर्ग को मजबती मिलेगी गिग वर्कर के कल्याण के लिए आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लिया 70 साल ज्यादा वालों को भी आयुष्मान का लाभ मिल रहा है आज दुनिया की पांचवी इकॉनमी भारत है 2028 में नीति आयोग तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देख रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी रही. मांडवीया ने मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.