जयपुरः अब फरवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. ज्यादातर शहरों में 24 घंटे में तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के 6 शहरों का पारा 30 के पार पहुंच गया है. जयपुर में भी रात का पारा करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है.
हालांकि सुबह-शाम को हल्की सर्दी पड़ रही है. पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने से एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. फरवरी के तीसरे हफ्ते से तेज गर्मी पड़ने के आसार है. फरवरी के आखिर तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
जेठ सा तप रहा माघ !
— First India News (@1stIndiaNews) February 11, 2025
जहां वसंत के दिन लगातार होते जा रहे कम, अब फरवरी में ही होने लगा है गर्मी का अहसास, ज्यादातर शहरों में 24 घंटे में...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #JaipurNews #Winter pic.twitter.com/QeVEUkSIye