UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने लहराया परचम

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने लहराया परचम

नई दिल्लीः UPSC सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. UPSC CSE रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी हुआ. जिसमें कुल 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. परिणाम में प्रथम स्थान पर शक्ति दुबे रहे है. वहीं दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल ने रैंक हासिल की है. 

तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग, चतुर्थ स्थान पर शाह मार्गी चिराग, 5वें स्थान पर आकाश गर्ग, छठे स्थान पर कोमल पूनिया, 7 वें स्थान पर आयुषी बंसल, 8वें स्थान पर राज कृष्णा झा, 9 वें स्थान पर आदित्य विक्रम अग्रवाल और 10वें स्थान पर मयंक त्रिपाठी रहे है.