जयपुर : शहरी खेती को नई दिशा देने के लिए रूफटॉप वेजिटेबल गार्डन मॉडल विकसित किया गया है. हॉर्टिकल्चर कॉलेज, दुर्गापुरा ने मॉडल विकसित किया है. शहरी क्षेत्रों में जैविक सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (शिक्षा) डॉ.आरसी अग्रवाल ने दौरा करते हुए शहरी खेती एवं पर्यावरण-अनुकूल नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि यह तकनीक लोगों को अपने घर की छतों पर जैविक सब्जियां उगाने के लिए प्रेरित कर रही है.