नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐतिहासिक फैसले पर दस्तखत किए. अमेरिका के इतिहास में आज अहम दिन है.
अमेरिका ने भारत पर 26% 'जैसे को तैसा टैरिफ' लगाया है. मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. 'लेकिन उन्होंने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, भारत बहुत सख्त है. भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है. इसलिए अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा.
हम अन्य देशों से लगभग आधे टैरिफ लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता. हम ऐसा नहीं करना चाहते थे.
बता दें कि ट्रंप ने चीन पर 34 %, यूरोपीय संघ पर 20 %, दक्षिण कोरिया पर 25 %, भारत पर 26 %, वियतनाम पर 46 %, ताइवान पर 32 %, जापान पर 24 %, थाईलैंड पर 36 %, स्विट्जरलैंड पर 31%, इंडोनेशिया पर 32 %, मलेशिया पर 24 %, कंबोडिया पर 49 %, यूनाइटेड किंगडम पर 10 %, दक्षिण अफ्रीका पर 30 %, ब्राजील पर 10 %, बांग्लादेश पर 37 %, सिंगापुर पर 10 %, इजरायल पर 17 %, फिलीपींस पर 17 %, चिली पर 10 %, ऑस्ट्रेलिया पर 10 %, पाकिस्तान पर 29 %, तुर्की पर 10 %, श्रीलंका पर 44 %, कोलंबिया पर 10 % लगाया है.