आतंक पर अमेरिका का नया रूप उजागर, 2 जेहादी बने ट्रंप प्रशासन में ह्वाइट हाउस के सलाहकार

आतंक पर अमेरिका का नया रूप उजागर, 2 जेहादी बने ट्रंप प्रशासन में ह्वाइट हाउस के सलाहकार

वॉशिंगटन: आतंक पर अमेरिका का नया रूप उजागर हुआ है. अमेरिका की मशहूर पत्रकार लॉरा लूमर ने खुलासा किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पैनल में शामिल दो पूर्व जिहादियों पर खुलासा किया है.   

जबकि हाल ही में वाइट हाउस ने दोनों जिहादियों की नियुक्ति की है. इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ की वाइट हाउस के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग में नियुक्ति की है. 

इस्माइल रॉयर का लश्कर ए तैयबा से लिंक रहा है. इस्माइल रॉयर अमेरिका में 13 साल की सजा काट चुका है. अमेरिका के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश में सजा काट चुका है. इस्माइल रॉयर ने स्वयं लश्कर से अपने रिश्ते कबूल किए थे. 

इस्माइल रॉयर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहा है. वहीं शेख हमजा पर भी आतंकवाद से जुड़े होने का आरोप है. लूमर के मुताबिक दोनों के अतीत का ब्यौरा अमेरिकी सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है.