दिल्ली पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पीएम मोदी,अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात, सुरक्षा और व्यापारिक साझेदारी पर होगी चर्चा

नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. सुरक्षा और व्यापारिक साझेदारी पर चर्चा होगी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति आज से भारत के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेडी वेंस का स्वागत किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित भारत दौरे पर हैं.

आपको बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति आज से भारत के चार दिवसीय दौरे पर है. आज सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचे. जेडी वेंस अक्षरधाम मंदिर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद जयपुर-आगरा की सैर करेंगे. पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे भी भारत यात्रा पर साथ आये.  वेंस PM मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री,विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे. उपराष्ट्रपति वेंस डिनर के बाद आज रात ही जयपुर रवाना होंगे. 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा  काफी अहम माना जा रहा है. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील,टैरिफ को लेकर अहम है. पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच व्यापार,टैरिफ,क्षेत्रीय सुरक्षा, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों सहित कई मुद्दों पर वार्ता होगी.