अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का जयपुर दौरा, बोले- भारत में एक जीवंतता, हमारे देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ

जयपुरः अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर दौरे पर है. जहां उन्होंने RIC में "ट्रेड एंड टेक्निक" टॉपिक पर अपनी बात रखी. कहा कि भारत में एक जीवंतता है. यहां नए घरों के निर्माण, नई क्षितिज रेखाओं के निर्माण और जीवन को समृद्ध बनाने की अनंत संभावनाएं हैं. भारतीय होने पर गर्व महसूस करते हैं. यहां आने वाले दिनों के प्रति उत्साह की भावना है. 

अब मेरा मानना है कि हमारे देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है. इसीलिए हम आपके पास साझेदार के रूप में आते हैं. ताकि अपने संबंधों को मजबूत कर सकें. अब हम यहां उपदेश देने के लिए नहीं आए हैं. ये कहने नहीं आए कि आप किसी एक खास तरीके से काम करें. अतीत में अक्सर वॉशिंगटन से पीएम मोदी के पास उपदेश देने के दृष्टिकोण से आया करते थे. पूर्ववर्ती सरकार भारत को कम लागत वाले श्रम के स्रोत के रूप में देखते थे. एक तरफ भले ही वे प्रधानमंत्री की सरकार की आलोचना करते थे. लेकिन ये सच है कि यकीनन लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय हैं. और जैसा कि मैंने कल रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनकी स्वीकार्यता रेटिंग ऐसी है कि मुझे उनसे ईर्ष्या होगी. 

हम व्यापार करना चाहते- वेंस
आपकी तरह हम भी अपने इतिहास,अपनी संस्कृति,अपने धर्म की सराहना करना चाहते हैं. हम व्यापार करना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ अच्छे सौदे करना चाहते हैं. हम भविष्य के लिए अपनी दृष्टि को अपनी विरासत की गौरवपूर्ण पहचान पर आधारित करना चाहते हैं. न कि आत्म-घृणा और भय पर. मैं एक ऐसे राष्ट्रपति के लिए काम करता हूं. जिसने इन सभी बातों को बहुत पहले ही समझ लिया है. चाहे वह अमेरिकी इतिहास को मिटाने की कोशिश करने वालों से लड़ने के माध्यम से हो. या विदेशों में निष्पक्ष और व्यापार सौदों के समर्थन के माध्यम से. वह दशकों से इन मुद्दों पर लगातार बने हुए हैं. और परिणामस्वरूप ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका में अब एक ऐसी सरकार है. जिसने पिछली गलतियों से सीखा है. 

वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करना चाहतेः
हमारा प्रशासन निष्पक्षता और साझा राष्ट्रीय हितों के आधार पर व्यापार साझेदारों की तलाश करता है. हम उन देशों के लोगों के साथ साझेदारी करना चाहते हैं. जो इस क्षण की ऐतिहासिक नेचर को पहचानते हैं. आलोचकों ने राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप लगाए अतीत की नौकरियों को वापस लाने के प्रयास में व्यापार युद्ध शुरू करने के आरोप लगाए. लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी, वह वैश्विक व्यापार को फिर से संतुलित करना चाहते हैं. ताकि अमेरिका, भारत जैसे मित्रों के साथ मिलकर हमारे सभी लोगों के लिए एक सार्थक भविष्य का निर्माण कर सके.