70 साल का सपना साकार; कश्मीर में पहली बार दौड़ेगी वंदे भारत, 19 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

70 साल का सपना साकार; कश्मीर में पहली बार दौड़ेगी वंदे भारत, 19 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली : 70 साल का सपना साकार होने जा रहा है. कश्मीर में पहली बार वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी.  

कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से वंदे भारत एक्सप्रेस जोड़ेगी.  पर्यटन, बागवानी, कृषि, उद्योग, शिक्षा और औसत कश्मीरी को बढ़ावा देगी, ट्रेन विशेष रूप से एंटी-फ्रीजिंग सुविधाओं के साथ डिजाइन की गई है. रियासी जिले के कटड़ा से चलकर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला पार करते हुए श्रीनगर और फिर उत्तरी कश्मीर के बारामूला में अंतिम गंतव्य तक ट्रेन पहुंचेगी. 

अभी फिलहाल केवल संगलदान से बारामूला तक का यह ट्रेन सफर करती है. पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह, LG मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में शुभारंभ होगा.