Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की ओर बढ़ाए कदम, अब ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत, इस खिलाड़ी पर रहेंगी निगाहें

Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की ओर बढ़ाए कदम, अब ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत, इस खिलाड़ी पर रहेंगी निगाहें

नई दिल्लीः भारत ने शान से चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की ओर कदम बढ़ाए है टूर्नामेंट में ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम अब सेमीफाइनल की ओर बढ़ गई है. जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. 4 मार्च को टीम कंगारुओं से भिड़ेगी. जिसको लेकर फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. 

मैच में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है अभी तक टीम ने मोहम्मद शमी को तीनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. लेकिन खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सकें. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया. जबकि इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा खेले. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार राणा की टीम में वापसी होगी या नहीं. तो माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राणा और चक्रवर्ती दोनों ही टीमें में नजर आ सकते है जबकि शमी को आराम दिया जा सकता है. 

वरुण के 'चक्रवात' में फंसे कीवीः
कल दुबई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी. मैच के हीरो वरुण चक्रवर्ती और श्रेयस अय्यर रहे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 249/8 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 79 रन की पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पारी 205 रन पर सिमटी गई. हालांकि टीम के लिए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन वो नाकाफी रहे. और टीम को हार सामना करना पड़ा. प्लेयर ऑफ दी मैच वरुण ने 42 रन देकर 5 विकेट झटके. अब भारतीय टीम 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी. 

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.