Maha Kumbh-2025: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, CM योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया स्वागत

Maha Kumbh-2025: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, CM योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया स्वागत

नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. उप राष्ट्रपति  तीर्थराज प्रयागराज में सपरिवार स्नान करने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया. 

अरैल से त्रिवेणी संगम तक उप राष्ट्रपति ने क्रूज की सवारी की. जगदीप धनखड़ साइबेरियन पक्षियों को देखकर उत्साहित हुए और इसके बाद उप राष्ट्रपति ने पक्षियों को दाना खिलाया. फिर अक्षयवट-सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में सीएम योगी के साथ दर्शन किए.

उप राष्ट्रपति ने संगम पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. सिर पर शिवलिंग रखकर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुंभ आकर मैं धन्य हो गया.