कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला, मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठन के दिए निर्देश

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला, मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठन के दिए निर्देश

नई दिल्लीः कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठन के निर्देश दिए है. 3 IPS अधिकारियों को SIT में शामिल किया गया है. 3 सदस्यीय जांच दल में एक महिला अफसर भी शामिल होंगी. SIT में राज्य के बाहर के अधिकारी शामिल होंगे. 

DIG को कल रात 10 बजे तक SIT का गठन करने के निर्देश दिए गए है. SC ने पहली स्टेटस रिपोर्ट 28 मई को सौंपने के निर्देश दिए. 

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता विजय शाह को बड़ा झटका दिया है. ऑपरेशन सिंदूर, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बोल पर मंत्री को SC से माफी नहीं मिली है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के माफी मांगने के तरीके को SC ने अस्वीकार किया है. वहीं दर्ज FIR की जांच के लिए SIT गठन के निर्देश दिए है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम माफी को अस्वीकार करते हैं. हमें ऐसी माफी की जरूरत नहीं. मंत्री का आचरण आदर्श होना चाहिए. फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से सारा देश शर्मिंदा है.