नई दिल्ली : ऑपरेशन 'सिंदूर', सैन्य टकराव और सीजफायर को लेकर आज पार्लियामेंट्री कमेटी को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ब्रीफ करेंगे. भारत-पाक तनाव कम करने के लिए समझौते पर जानकारी साझा करेंगे.
पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. ऑपरेशन 'सिंदूर' के साथ आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की गई. आतंकी और उनके ठिकानों को तबाह करना ऑपरेशन का मकसद था.
दरअसल, केंद्र ने 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (ग्रुप) की घोषणा की है. इसमें 51 नेता और 8 राजदूत, NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के नेता हैं. जिसमें 3 कांग्रेस नेता भी शामिल हैं.
ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेगा. वहां ऑपरेशन सिंदूर, पाक प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा. विदेश सचिव विक्रम मिसरी दो फेज में इन डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे.