नई दिल्ली: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है. उन्होंने टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.
बता दें कि विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनके नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत टीमों के खिलाफ यादगार टेस्ट सीरीज़ जीती. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना विराट के लिए भी आसान नहीं होगा. कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में उन्होंने इस प्रारूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 109 टेस्ट मैचों में 8,676 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 28 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 254 रन नाबाद है. विराट के इस फैसले के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में उनका ध्यान परिवार और व्यक्तिगत जीवन पर केंद्रित दिखा है.