नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 फरवरी को मतदान होगा. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दिल्लीवासियों के लिए यह चुनाव बेहद अहम है और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के 30,000 जवानों को तैनात किया गया है, जबकि पैरा मिलिट्री फोर्स की 150 कंपनियां भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा होंगी.
दिल्ली चुनाव के लिए कल मतदान
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
कल सुबह 7 बजे से 70 सीटों पर मतदान, 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के आएंगे नतीजे, दिल्ली में चुनाव से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम...#Delhi #FirstIndiaNews #DelhiAssemblyElection2025 @ECISVEEP pic.twitter.com/wE687iHmeS
इसके अलावा, 9,000 होमगार्ड भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.