Wayanad and Nanded By Election Results 2024 : वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, प्रियंका गांधी 20 हजार वोटों से आगे

Wayanad and Nanded By Election Results 2024 : वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, प्रियंका गांधी 20 हजार वोटों से आगे

नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आज हो रही है. वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. प्रियंका गांधी 20 हजार वोटों से आगे चल रही है. 

यहां पर मतगणना जारी है. सबकी नजरें केरल की वायनाड सीट है, जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा है. यहां उनका सीधा मुकाबला वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास से है. नव्या हरिदास, कोझिकोड की निगम पार्षद हैं.

आपको बता दें कि केरल की वायनाड संसदीय सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उन्होंने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी. बाद में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी मतगणना हो रही है. दोनों सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है.