राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रंग, दिन और रात के पारे में 19 से 22 डिग्री तक का अंतर

राजस्थान में मौसम के अलग-अलग रंग, दिन और रात के पारे में 19 से 22 डिग्री तक का अंतर

जयपुरः प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है. दिन और रात के पारे में 19 से 22 डिग्री तक का अंतर रहा है. कई शहरों में दिन का पारा 30 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है. जबकि रात का पारा गिरकर 9 से 14 डिग्री तक पहुंच गया है. चित्तौड़गढ़ में दिन का पारा 35.4 डिग्री और रात का पारा 13.3 डिग्री दर्ज हुआ है. 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा. इसके बाद नया सिस्टम डवलप होने से इसका मिजाज बदलेगा. 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के आसार है. जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाने और बारिश की संभावना है.