Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार मौसम में हो रहा बदलाव, छाया घना कोहरा.... बढ़ी ठिठुरन

Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार मौसम में हो रहा बदलाव, छाया घना कोहरा.... बढ़ी ठिठुरन

जयपुरः राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की सर्दी ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है. गिरते पारे और सर्द हवाओं के दौर ने सर्दी के तेवर तीखे कर दिए है. सूर्यनगरी जोधपुर में सर्दी का असर बढ़ रहा है. बारिश आने के बाद से सर्दी का कहर बढ़ा है. सर्दी के चलते लोगों के हाल बेहाल हुए है. सर्दी को देखते हुए स्कूली बच्चों का भी अवकाश कर दिया गया है. आज से दो दिनों तक स्कूली बच्चों का अवकाश रहेगा. सर्दी से बचाव के जतन भी अब कम पड़ रहे है. फिलहाल सर्दी के और अधिक बढ़ने की भी संभावना है. कोहरे के साथ ही 6 जिलो में कोल्ड वेव का भी असर देखे को मिल रहा है. 

सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरनः
जमवारामगढ़ में घना कोहरा छाया है. तेज सर्दी ने ठिठुरन बढ़ाई दी है. घने कोहरे से पतंगबाज निराश हुए है. जयपुर-जमवारामगढ़ स्टेट हाइवे और दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाइवे पर कोहरे से सन्नाटा पसरा है. कहीं-कहीं खेतों में बर्फ जमने की सूचना है. यही कारण है कि सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है. 

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कमः
जैसलमेर के मोहनगढ़ सहित नहरी क्षेत्र में अलसुबह घना कोहरा छाया है. कोहरा छाने से क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम हो गई है. ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है. कड़ाके की सर्दी में बूढ़े और बच्चे अलाव का सहारा ले रहे है. घना कोहरा छाने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. 

न्यूनतम तापमान  6 डिग्री सेल्सियसः
पाली के बाली में सर्दी का कहर जारी है. न्यूनतम तापमान  6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. घाणेराव, सादड़ी, देसूरी, बाली, फालना, सेवाड़ी, नाड़ोल, नाणा में सर्द हवाओं ठिठुरन बढ़ाई है. सर्दी के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है. रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी आई है. ग्रामीण अलसुबह घरों में दुबके नजर आए. सर्दी से बचने के लिए अलाव व गर्म पेय का सहारा ले रहे है. 

मौसम में लगातार बदलावः
डीडवाना में पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार मौसम बदलाव हो रहा है. जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे ने क्षेत्र में एक बार फिर कड़ाके की ठंड बढ़ाई है. किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर मात्र 50 फीट की विजिबिलिटी है. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. वहीं आज मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजों को भी कोहरे की वजह से परेशानी हो रही है.