हथौड़ी से वार कर की पत्नी की हत्या, फिर विधवा बुआ को उतारा मौत के घाट

जयपुरः जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने हथौड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. मामला यहीं नहीं रुका बल्कि उसके बाद विधवा बुआ को भी मौत के घाट उतारा. दोनों की हत्या के बाद छोटे बेटे यश पर भी हथौड़ी से हमला किया. लेकिन छोटे बेटे ने भाग कर जान बचाई. 

इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंकज कुमावत करधनी थाना इलाके के बैनाड़ स्टेशन के पास रहता था. मृतक की पत्नी सुनीता दो माह की गर्भवती थी.  ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शवों को  मोर्चरी में रखवाया है. गृहक्लेश घटना का कारण बताया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे है.