कोटा के नांता में स्कूल बस पलटने से 1 छात्र की मौत, हादसे में करीब आधा दर्जन स्टूडेंट्स हुए घायल

कोटा के नांता में स्कूल बस पलटने से 1 छात्र की मौत, हादसे में करीब आधा दर्जन स्टूडेंट्स हुए घायल

कोटा: कोटा में स्कूल बस पलट गई. इस बस में कई छात्र बस के नीचे दब गए जिन्हें पुलिस ने बस के नीचे से निकाल लिया है. लेकिन इनमें से 1 छात्र की मौत हो गई है. हादसे में करीब आधा दर्जन स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं.

घायल स्टूडेंट्स धाकड़ अस्पताल और MBS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि नांता ट्रेचिंग ग्राउंड के पास बस पलटी है. विकास नगर स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल की बस बताई जा रही है.

वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला धाकड़ अस्पताल और कुन्हाड़ी पहुंचे हैं.