शादी समारोह में खाना खाने से 110 लोग बीमार, करीब 1500 से अधिक मेहमानों ने किया था भोजन

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में शादी समारोह में खाना खाना लोगों को महंगा पड़ गया. खाना खाने से 110 लोग बीमार हो गए. बड़ी सादड़ी के राजमहल उद्यान में आयोजित विवाह समारोह में भोजन किया था. भोजन करने के बाद फूड पॉइजनिंग से 110 लोग बीमार हुए. शादी समारोह में करीब 1500 से अधिक मेहमानों ने भोजन किया था. 

ऐसे में बीमार हुए लोगों को बड़ी सादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव मंगल की टीम सभी का इलाज कर रही. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावेश चंपावत और DSP देशराज कुलदीप घटनास्थल पहुंचे. शादी समारोह में बनाए गए भोजन से जांच के लिए फूड सैंपल भेजे गए. 

मेडिकल स्टोर्स को खुलवा कर उपलब्ध आवश्यक दवाएं कराई गई. फिलहाल भोजन में कहां चूक हुई, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.