नई दिल्लीः पीएम मोदी के 'मन की बात' का आज 122वां एपिसोड आयोजित हो रहा है. ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद पहली बार 'मन की बात' हो रही है. जहां पीएम मोदी ने कहा कि हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है. देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना पर गर्व है. पूरा देश आक्रोश से भरा हुआ है. सेना ने सीमा पर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. ऑपरेशन सिंदूर संकल्प और साहस का प्रतीक है. देश सेना का वंदन और अभिनंदन कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर से राष्ट्रभक्ति का भाव हिलोरे ले रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हथियारों की ताकत दिखी. ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की जीवंत तस्वीर है.
ऑपरेशन सिंदूर से हर भारतीय का मस्तक ऊंचा. सेना ने आतंकवादियों को सटीक जवाब दिया. आतंकवाद के समूल नाश का संकल्प है. लोग नवजात बच्चों का नाम 'सिंदूर' रख रहे हैं. सेना ने ऑपरेशन में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया. ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया. ऑपरेशन सिंदूर ने नया विश्वास और उत्साह दिया. देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देने का संकल्प लें. फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव है. भारत में बने खिलौनों की खरीद बढ़ी. देश में शेरों की आबादी बढ़कर 891 पहुंची.
योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अब 1 महीने से भी कम समय बचा है, यह अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो इससे जुड़े. योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा. 21 जून 2015 में योग दिवस की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण बढ़ रहा है.
आज कई ऐसी महिलाएं हैं जो खेतों के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं, अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही है और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं. तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था आज वही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही है. अब ये महिलाएं ड्रोन ऑपरेटर नहीं स्काई वॉरियर के नाम से जानी जा रही हैं.