जल्द शुरू होंगी 2 और लेपर्ड सफारी, पिछले वर्ष लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व किया गया था घोषित

जल्द शुरू होंगी 2 और लेपर्ड सफारी, पिछले वर्ष लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व किया गया था घोषित

जयपुर: जल्द 2 और लेपर्ड सफारी शुरू होंगी. अमृत महादेव और गंगा भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी शुरू की जाएंगी. उदयपुर के अमृत महादेव और अजमेर के गंगा भैरव घाटी को घोषित किया था. पिछले वर्ष लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया था.  

इसके बाद से ही लेपर्ड सफारी की योजना पर काम चल रहा था. ACS अपर्णा अरोड़ा ने भी पिछले महीने बैठक में जल्द सफारी शुरू करने के निर्देश दिए थे. CWLW शिखा मेहरा की देखरेख में लेपर्ड सफारी शुरू करने की तैयारी हो रही है.

दोनों ही क्षेत्र में काफी संख्या में लेपर्ड का मूवमेंट रहता है. सफारी ट्रैक्स, पर्यटक सुविधा और पर्यटक वाहनों को लॉकर विभागीय स्तर पर तैयारी हो रही है.