200 करोड़ का अस्पताल, पार्किंग की दरकार ! SMS सुपर स्पेशिलिटी विंग में प्लानिंग की फेलियर का "साइड-इफेक्ट"

जयपुरः 200 करोड़ का अस्पताल, लेकिन पार्किंग की दरकार. SMS सुपर स्पेशिलिटी विंग में प्लानिंग की फेलियर का "साइड-इफेक्ट" देखने को मिल रहा है. जहां अस्पताल में रोजाना 2000 के आसपास ओपीडी, 400 मरीज हर समय भर्ती होते है. लेकिन पूरे परिसर में सिर्फ 100 के आसपास गाड़ियां खड़ी करने की जगह है. भवन में मौजूद दो मंजिला बेसमेंट में से एक फ्लोर पर ही पार्किंग के लिए व्यवस्था है. 

बेसमेंट के अलावा भवन के चारों ओर का "वॉक वे" स्टॉफ की गाड़ियों से ही फुल है. दिक्कत ये कि भवन के बाहर वाहन खड़ा करें तो यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. ऐसे में मरीज-उनके परिजनों के लिए इलाज से पहले वाहन खड़ा करना बड़ी चुनौती है. इस समस्या के समाधान के लिए सिर्फ सरकारी क्वाटर्स पर प्रशासन की उम्मीद टिकी है. 

भवन के पीछे की तरफ अस्पताल रोड पर स्थित दो सरकारी क्वार्टर SMS को मिले. तो सैकड़ों मरीजों की इस समस्या का काफी हद तक स्थाई समाधान हो सकता है.