26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण की तैयारी हुई तेज, पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में ट्रायल कोर्ट से वापस मांगे रिकॉर्ड

26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण की तैयारी हुई तेज, पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में ट्रायल कोर्ट से वापस मांगे रिकॉर्ड

नई दिल्ली: साल 2008 में 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण की तैयारी तेज हो गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में ट्रायल कोर्ट से वापस रिकॉर्ड मांगे हैं. NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर की थी. 

मुंबई से ट्रायल कोर्ट रिकॉर्ड वापस मंगाने के लिए दायर अर्जी की थी. इससे  रिकॉर्ड मुबंई ट्रायल कोर्ट में भेजे गए थे. क्योंकि दिल्ली और मुंबई दोनों में 26/11 से जुड़े कई मामले हैं.

 

बता दें कि तहव्वुर हुसैन राणा का नाम पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ है, जो 26/11 मुंबई हमलों का प्रमुख मास्टरमाइंड है. 2008 में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई को दहला दिया था. आतंकियों ने कई स्थानों पर 60 घंटे तक गोलीबारी की थी, जिसमें 6 अमेरिकियों समेत 166 लोग मारे गए थे.