VIDEO: 3 IAS अधिकारियों को मिली पदोन्नति, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : 2025 के साल के पहले दिन से 102 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों के प्रमोशन के बाद तीन और आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. इसी के साथ 1995 बैच के अब सारे आईएएस अधिकारी एसीएस बन गए हैं या अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला से मुख्य सचिव वेतन शृंखला में प्रमोट हो गए हैं. 
भजनलाल सरकार ने अब 1995 बैच के सारे अधिकारियों को प्रमुख सचिव से एसीएस पद पर प्रमोट कर दिया है. 

- कार्मिक विभाग के आज जारी आदेश में नए साल में प्रमोशन से रह गए तीन आईएएस अधिकारियों का भी प्रमोशन कर दिया है. 
- इसमें केन्द्र में तैनात होने से राजीव सिंह ठाकुर को प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है. 
- वहीं बाकी दो आईएएस अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा को अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला से मुख्य सचिव वेतन शृंखला में प्रमोट कर दिया गया है. 
- उच्च स्तर से अनुमोदन बाद कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने यह आदेश जारी किया है. 
- इससे पूर्व हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एसीएस में प्रमोशन के लिए दो ही पद खाली होने से 1995 बैच के आईएएस प्रवीण गुप्ता और भास्कर आत्माराम सावंत को ही प्रमोट किया गया था. 
- अब तक यह परंपरा है कि किसी भी वेतन शृंखला में प्रमोशन के लिए पूरा बैच प्रमोट किया जाता रहा है. 
- ऐसे में 1995 बैच में प्रमोट होने से वंचित अधिकारियों के री प्रजेंटेशन के आधार पर राजीव सिंह ठाकुर,अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा को भी प्रमोट कर दिया गया है. 

1995 बैच के 3 आईएएस अधिकारियों के साथ इस बार 2012 बैच के आईएएस अविचल चतुर्वेदी,2007 बैच के आईपीएस अमनदीप कपूर और 2011 बैच के आईपीएस राजकुमार गुप्ता की भी प्रमोशन की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई.