नई दिल्ली: बिहार में बिजली गिरने, आंधी, बारिश से 82 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बिहार में 2 दिन में 82 लोगों की मौत हो गई. ये मौत की वजह बिजली गिरने, आंधी , बारिश बताई जा रही है. गुरुवार को बिहार में 61 लोगों की मौत हुई. बुधवार को 21 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा नालंदा में 22 लोगों की मौत हुई.
बिहार में बुधवार को आंधी, बारिश, वज्रपात और ठनका गिरने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 60 पहुंच गया है. वहीं,गुरुवार को 22 और लोगों की जान चली गई. दो दिनों में अब तक 82 लोगों के मरने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावित नालंदा हुआ है.
यहां कुदरत के कहर में 22 लोगों की मौत हुई है .इसके साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.