नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. जिसकी वजह उसका अपने कथित पति से अलग हो जाना बताया जा रहा है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि लड़की ने उस लड़के से शादी की थी या नहीं. फिलहाल इस मामले को लेकर कोई पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. लेकिन पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
दरअसल दिल्ली के द्वारका इलाके की रहने वाली एक लड़की को अपने दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले एक लड़के से प्यार हो गया. बताया जा रहा है कि उसने उस लड़के से शादी भी कर ली. लेकिन लड़की ने 23 मार्च को अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसकी वजह से यह मामला काफी ज्यादा पेचीदा हो गया है. इसलिए पुलिस इस मामले की जांच बयान और सबूतों के आधार पर कर रही है.
पहले पिज़्जा खाया फिर मां के लिए रोटी बनाई :
जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि लड़की ने आत्महत्या उस समय की जब उसके घर पर कोई नहीं था. जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले पिज़्जा मंगाकर खाया था. फिर अपनी मां के लिए रोटी बनाई थी. उसके बाद उसने फांसी लगा ली. जब मां घर वापस आई तो देखा बेटी फंदे पर लटकी हुई थी.
लड़के ने तोड़ लिए थे सारे रिश्ते :
वहीं लड़की के घरवालों का कहना ही उस लड़के ने हमारी लड़की से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे जिसकी वहज से वह काफी ज्यादा डिप्रेशन में थी. जोकी उसकी खुदकुशी की वजह बनी. हालंकी पुलिस का कहना की मामले की जांच की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ सबूत मिलेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को मिली अहम जानकारी :
मिली जानकारी के अनुसार लड़की की मुलाकात उस लड़के से कुछ समय पहले दोनों के कॉमन रिश्तेदार के घर पर हुई थी. जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने गुपचुप शादी भी कर ली. क्योंकी पुलिस को एक फोटो मिली है जिसमें जिसमें लड़का उस लड़की की मांग भरता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं लड़की के घरवाले खुद को इस रिश्ते से पूरी तरह अनजान हैं. पुलिस का कहना है कि सभी के बयान दर्ज किए जायेंगे.