माउंट आबू के लोअर कोदरा डैम में डूबने से एक युवक की मौत, मृतक अपने मित्रों के साथ गया था बांध में नहाने

माउंट आबू के लोअर कोदरा डैम में डूबने से एक युवक की मौत, मृतक अपने मित्रों के साथ गया था बांध में नहाने

सिरोही: सिरोही के माउंट आबू के लोअर कोदरा डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक अपने मित्रों के साथ बांध में नहाने गया था. युवक का नहाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ. बांध में डूबने से मृतक कृष्ण कुमार की मौत हुई. 

सूचना पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक माउंट आबू के एक निजी होटल में काम करता था. पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बांध से बाहर निकाला. शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम होगा.

सिरोही के माउंट आबू से खबर: 
-माउंट आबू के लोअर कोदरा डैम में डूबने से एक युवक की मौत
-मृतक अपने मित्रों के साथ गया था बांध में नहाने
-युवक का नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा 
-बांध में डूबने से मृतक कृष्ण कुमार की हुई मौत 
-सूचना पर माउंट आबू पुलिस पहुंची मौके पर
-मृतक माउंट आबू के एक निजी होटल में करता था काम
-पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बांध से निकाला बाहर
-शव को रखवाया गया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में
-परिजनों की रिपोर्ट पर होगा शव का पोस्टमार्टम