जयपुर में ACB का एक बड़ा धमाका, 2 दलालों को दबोचा, ACB ASP के लिए ले रहे थे घूस

जयपुर में ACB का एक बड़ा धमाका, 2 दलालों को दबोचा, ACB ASP के लिए ले रहे थे घूस

जयपुरः जयपुर में ACB ने एक बड़ी कार्रवाई की है. 2 दलालों को ACB ने दबोचा है. रामराज मीना और प्रदीप पारीक को दबोचा है. मिली जानकारी के मुताबिक ACB ASP सुरेन्द्र शर्मा के घूस लिए ले रहे थे. ऐसे में मामले की जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. 

ACB ने ASP सुरेंद्र शर्मा को भी डिटेन किया है. दोनों दलालों के पास से अब तक 13 लाख रुपए बरामद हुए है. ACB DG रविप्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव, ACB DIG राजेश सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई.