ACB ने XEN के खिलाफ चलाया ऑपरेशन 'बेफिक्र', करीब आधा किलो सोने के आभूषण मिले

जयपुरः PWD XEN के खिलाफ ACB ने ऑपरेशन 'बेफिक्र चलाया. जिसमें XEN दीपक मित्तल करोड़पति निकला. ACB की सर्च कार्रवाई में नकदी और संपत्ति मिली है. जिसमें जयपुर में 4 प्लॉट, कीमत करीब 1 करोड़ रुपए, उदयपुर में 9 प्लॉट कीमत करीब 1 करोड 34 लाख रुपए, ब्यावर व अजमेर में 3 प्लॉट कीमत करीब 6.50 लाख रुपए, जयपुर स्थित आवास की तलाशी में करीब 50 लाख रुपए नकद मिले है. 

करीब आधा किलो सोने के आभूषण, करीब 1.5 किलो चांदी के आभूषण मिले है. आरोपी व परिवारजनों के कुल 18 बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपए मिले है. आरोपी ने म्यूचुअल फंड में करीब 50 लाख रुपए का निवेश कर रखा है. आरोपी द्वारा चौपहिया व दुपहिया वाहनों को क्रय करने, संचालन में करीब 15 लाख रुपए व्यय करना पाया गया है. 

एम्स गोरखपुर की फीस से संबंधित दस्तावेज भी मिले है. करीब 70 लाख रुपए के हिसाब की पर्ची मिली है. अनेक बीमा पॉलिसियों में निवेश मिला है. तीन बैंक लॉकर मिले है. बैंक लॉकरों की तलाशी लिया जाना शेष है.