फलौदीः ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों जोधपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये डिस्कोम के टेक्नीशियन द्वितीय बजरंगदास को एसीबी ने ट्रैप किया है. एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों जोधपुर को एक शिकायत इस आशय की मिल कि आरोपी द्वारा परिवादी के कुल 7 ट्यूबवेल की विद्युत बिल राशि की औसत राशि की गणना कर समय पर बिल जारी करने की एवज में 14,000/- रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है.
जिस पर एसीबी के डीआईजी हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. विशेष ईकाई, जोधपुर के ओमप्रकाश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज पदमपालसिंह निरीक्षक पुलिस एवं अन्य के द्वारा ट्रेप कार्रवाई की. और आरोपी बजरंगदास, टैकनीशियन द्वितीय, जी.एस.एस. गौरछीया बैरा कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जिला फलोदी को गौरछीया का बैरा जीएसएस पर परिवादी से 14,000/- रूपये रिश्वत राशि प्राप्त कर भागने की कोशिश करने पर ब्यूरो टीम द्वारा रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.