जयपुर: राजस्थान में ACB की आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ACB ने पीडब्ल्यूडी XEN दीपक मित्तल के ठिकानों पर छापा मारा है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई ठिकानों पर छापा मारा है. साथ ही फरीदाबाद में भी ACB टीम पहुंची. अब तक लाखों रुपए कैश मिलने की सूचना मिल रही है. ACB DIG राहुल कोटोकी मॉनिटरिंग कर रहे है. DG रविप्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई चल रही है.
जोधपुर में ACB के PWD XEN दीपक मित्तल के ठिकानों पर कार्रवाई से चल रही है. ACB DIG हरेंद्र सिंह महावर के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है. मित्तल के सरकारी दफ्तर में पड़ताल की जा रही है. मित्तल के चेंबर में ACB की टीम पड़ताल कर रही है. आवश्यक फर्द बनाने की कार्रवाई चल रही है. एक पखवाड़े पहले ही जोधपुर में दीपक मित्तल की पोस्टिंग हुई थी. दीपक मित्तल के किराए के आवास पर भी ACB की टीम पड़ताल कर ही है. जोधपुर के कुड़ी क्षेत्र में किराए के मकान पर दीपक मित्तल रहता हैं. ऑफिस और निवास पर दस्तावेज खंगाले जा रहे है.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. जोधपुर के अलावा भी राजस्थान के एक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. उदयपुर में ACB की कार्रवाई जारी है. शहर के कलडवास औद्योगिक इलाके में ACB की कार्रवाई चल रही है. पूर्व में रीको उदयपुर में पदस्थापित रहे दीपक कुमार मित्तल EXEN PWD. के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण में कार्रवाई हो रही है. मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर ACB इंटेलिजेंस, उदयपुर द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रही है.