दौसाः दौसा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. महवा DSP का दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ है. ACB ने दलाल विष्णु मीणा को रंगे हाथों दबोचा है. CO महवा और रीडर रामदेव के नाम से 2 लाख की घूस मांगी थी. पहले डेढ़ लाख रुपए रिश्वत के रूप में ले चुका था.
पोक्सो एक्ट के मुकदमे में मदद करने की एवज में घूस मांगी थी. ACB DSP नवल किशोर मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DIG अनिल कयाल के निर्देश पर कार्रवाई हुई.