करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई, हिंडौन सिटी का PWD XEN भवानी सिंह मीणा ट्रैप

करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई, हिंडौन सिटी का PWD XEN भवानी सिंह मीणा ट्रैप

जयपुर : करौली में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने हिंडौन सिटी का PWD XEN भवानी सिंह मीणा ट्रैप किया है. ACB ने आरोपी को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है.

भवानी सिंह मीणा ने बिल पास करने की एवज में घूस मांगी थी. CI जगदीश भारद्वाज ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. DG रवि प्रकाश मेहरड़ा, DIG राजेश सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.