जयपुर: जयपुर से बड़ी खबर मिल रही है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई हुई है. शहर की होटलों में बैठ जुआ खेलने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है.
#Jaipur: पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) June 23, 2024
शहर की होटलों में बैठ जुआ खेलने वालों के खिलाफ लिया एक्शन, जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एक होटल में दबिश...@jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/VsPpEs5nRG
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. एक होटल में दबिश देकर 32 युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके से 17 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई. करीब 35 मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.