जयपुर SMS अस्पताल में प्लास्टर गिरने की घटना पर कार्रवाई की गाज ! CM भजनलाल शर्मा की नाराजगी से पूरे चिकित्सा सेक्टर में खलबली

जयपुर: जयपुर SMS अस्पताल में प्लास्टर गिरने की घटना पर कार्रवाई की गाज गिर गई ! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नाराजगी से पूरे चिकित्सा सेक्टर में खलबली मच गई. मुख्यमंत्री की मीटिंग के बाद कल देर रात चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार SMS अस्पताल पहुंचे.

इमरजेंसी के ऊपर सर्जरी विभाग के 3H वार्ड का जायजा लिया, मरीजों से भी बातचीत की. इसके तत्काल बाद प्रथमदृष्टया वित्तीय प्रबंधन के दोषी CAO सियाराम मीणा और मेंटिनेंस की दोषी PWD की AEN अंजू माथुर को SMS अस्पताल से हटाया. दोनों अधिकारियों को खुद के मूल विभाग के लिए रिलीव किया गया.

इसके साथ ही SMS में PWD वर्कस के MOIC डॉ.राशिम कटारिया को भी पद से हटाया. फर्स्ट इंडिया ने प्रमुखता से अस्पताल के कुप्रबंधन की खबर उठाई थी. दौरे के दौरान चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी, SMS अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी भी साथ में मौजूद रहे.

जयपुर SMS अस्पताल में प्लास्टर गिरने की घटना पर कार्रवाई की गाज!: 
-CM भजनलाल शर्मा की नाराजगी से पूरे चिकित्सा सेक्टर में खलबली
-CM की मीटिंग के बाद कल देर रात चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार पहुंचे SMS अस्पताल 
-इमरजेंसी के ऊपर सर्जरी विभाग के 3H वार्ड का लिया जायजा, मरीजों से भी की बातचीत
-इसके तत्काल बाद प्रथमदृष्टया वित्तीय प्रबंधन के दोषी CAO सियाराम मीणा और 
-मेंटिनेंस की दोषी PWD की AEN अंजू माथुर को SMS अस्पताल से हटाया
-दोनों अधिकारियों को खुद के मूल विभाग के लिए किया गया रिलीव
-इसके साथ ही SMS में PWD वर्कस के MOIC डॉ.राशिम कटारिया को भी पद से हटाया
-फर्स्ट इंडिया ने प्रमुखता से उठाई थी अस्पताल के कुप्रबंधन की खबर
-दौरे के दौरान चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान, 
-SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी,
-SMS अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी भी रहे साथ में मौजूद