जयपुर: दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्वेता मेनन ने आज राजस्थान के सरिस्का टाइगर सफारी का दौरा किया. उन्होंने टहला गेट से सफारी में एंट्री की और इस अद्भुत अनुभव का पूरा मजा लिया.
नेचुरलिस्ट श्याम सुंदर और जिप्सी चालक गणपत ने श्वेता मेनन को सफारी के दौरान एस्कॉर्ट किया. श्वेता ने सरिस्का की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर अपनी खुशी और आश्चर्य व्यक्त किया और इसे देखकर पूरी तरह अभिभूत नजर आईं.
इस सफारी में श्वेता मेनन अपनी बेटी और उसके दोस्त के साथ आई थीं. उन्होंने कहा कि वह अगली बार अपने पति को भी साथ लाएंगी. दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता मेनन के लिए यह सफारी एक अद्भुत अनुभव रहा.