कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने ढाया कहर, परी बन रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, महफिल में लगाए चार चांद

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने ढाया कहर, परी बन रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, महफिल में लगाए चार चांद

मुंबईः फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 14 मई से लेकर 25 मई तक इसका आयोजन किया जा रहा है. हर बार की तरह ही इस बार भी भारत के कई बड़े सेलिब्रिटी इस फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने फ्रांस पंहुचे है जिसमें एक नाम ऐश्वर्या राय का भी शामिल है. जहां एक्ट्रेस अपने कान्स लुक से सुर्खियां बटोर रहा है. मानो जलपरी जमीन पर चल रही हो.

कान्स में अपने दूसरे दिन एक बार फिर ऐश्वर्या राय अपने लुक से छा गई है. उनका कान्स लुक से हर किसी पर भारी पड़ रहा है. दिवा के जलपरी जैसे आउटफिट से लेकर अदाओं तक ने पूरी महफिल लूट ली थी. ऐक्ट्रेस इतनी खूबसूरत लग रही थी. बस एक बार के लिए तो नजरे टिकी की टिकी रह गई हो. जिसने भी एक्ट्रेस का हुस्न परी लुक को देखा वो देखता ही रह गया. 

your image

एक्ट्रेस ने अपने सेकंड अपीयरेंस में भी फाल्गुनी शेन पीकॉक का सिल्वर और ब्लू कलर का गाउन पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस की हाथ में चोट भी नजर आई. लेकिन उसके बावजूद भी ऐश्वर्या किसी को टक्कर देने से पीछे नहीं दिख रही थी. 

your image

ऐश्वर्या का ब्लू शिमरी गाउन बॉडी हगिंग था. ये बॉटम से फिशकट था और इसमें लॉन्ग ट्रेल थी और इसकी स्लीव्स भी इसके स्टाइल कोशेंट की यूएसपी थी. जिसमें एक्ट्रेस ने जलवा बिखेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. और लोग ऐश्वर्या को देखने के लिए बेताब नजर आए.