VIDEO: अजमेर डिस्कॉम में बिजली आंकड़ों का ये कैसा तिलिस्म ! वित्तीय वर्ष की जनवरी तक अजमेर डिस्कॉम के डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज मात्र 6 फीसदी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : बिजली कम्पनियों में छीजत के आंकड़े खुद अभियंताओं की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है. जी हां, ये कोई हमारा आरोप नहीं, बल्कि अजमेर डिस्कॉम की डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज की गजब परफोर्मेंस की बानगी है. जनवरी माह तक अजमेर डिस्कॉम में डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज मात्र 6 फीसदी दर्ज किए गए है. जबकि अजमेर की तुलना में जयपुर डिस्कॉम से दोगुना और जोधपुर डिस्कॉम से तीन गुना डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज सामने आए है. खुद बिजली के जानकार भी अजमेर की इस बेस्ट परफोर्मेंस पर बड़ा सवाल उठा रहे है.

प्रदेश में उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना और कृषि कनेक्शनों में खराब मीटर की आड़ में बिजली अभियंता अपनी परफार्मेंस भी सुधार रहे है. कुछ ऐसा ही अजमेर डिस्कॉम में देखा जा रहा है, जहां अभियंता कथिततौर पर कागजों में बेस्ट परफोर्मेंस दिखाकर "डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज" को बिल्कुल न्यूनतम आंकड़े पर ले आए है. वित्तीय वर्ष की जनवरी तक के आंकड़ों को देखे तो अजमेर डिस्कॉम के डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज मात्र 6 फीसदी दर्ज किए गए है, जबकि इस दौरान जयपुर में 12.79% व जोधपुर में 18.60 % डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज सामने आए है. विशेषज्ञों की माने तो किसी भी बिजली सिस्टम में लाइन लोस का आंकड़ा ही छह फीसदी के आसपास होते है. इस बारे में फर्स्ट इंडिया की पड़ताल में सामने आया है कि फील्ड अभियंताओं ने खुद की परफोर्मेंस सुधारने के लिए बड़ा रास्ता निकाल रखा है. इसमें फ्री बिजली के आंकड़े और खराब मीटरों में फर्जी रीडिंग डालकर अभियंता बड़ा खेल कर रहे है.

जितनी बिजली सिस्टम से ली, उससे ज्यादा बिजली बेची !
राजस्थान डिस्कॉम में पावर विड्रॉल और पावर सेल से जुड़ी रोचक खबर
तीनों डिस्कॉम में देखे तो अजमेर में डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज का अजब-गजब गणित
डिस्कॉम के शाहपुरा सर्किल में तो -1.67 का दर्शाया जा रहा डिस्ट्रीब्यूशन लोस
इस सर्किल में 4412 लाख यूनिट बिजली ड्राल की, जबकि बेची 4486 लाख यूनिट
इसके अलावा 17 सर्किलों में से एक दर्जन के आसपास सर्किलों में 5% से कम लोस
डिस्कॉम के आंकड़ों के मुताबिक अजमेर सर्किल में 3.32%, ब्यावर में 2.15%,
केकड़ी में 1.21%, भीलवाड़ा में 2.17%, उदयपुर में 4.98%, सलुम्बर में 4.96%,
राजसमन्द में 3.09%, चित्तौडगढ़ में 1.92%, प्रतापगढ़ में 4.92%, डूंगरपुर में 4.59%,
झुंझुनूं में 3.87%, सीकर में 4.34% चल रहा है डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज का आंकड़ा

अजमेर की तुलना में जोधपुर में तिगुने डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज !
राजस्थान डिस्कॉम में पावर विड्रॉल और पावर सेल से जुड़ी रोचक खबर
तीनों डिस्कॉम में देखे तो अजमेर में डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज का अजब-गजब गणित
अजमेर डिस्कॉम में जनवरी 2025 तक दर्शाए जा रहे मात्र 6% डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज
जबकि इस दरमियान जयपुर में 12.79% व जोधपुर में 18.60 % है डिस्ट्रीब्यूशन लोसेज
AT&C लोस की बात की जाए तो उसमें भी अजमेर डिस्कॉम के आंकड़ों पर सवाल
फिलहाल अजमेर डिस्कॉम में जनवरी तक चल रहा 97.82  फीसदी रेवन्यू रिलाइजेशन