अजमेर : अजमेर के नसीराबाद में खून से सनी हुई एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले. पुलिस की जांच में युवक की पहचान मस्तान दिलावर चीता के रूप में हुई.
पुलिन ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मस्तान चीता मजदूरी कर अपना गुजारा करता था. मस्तान चीता की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी बशीर और पत्नी जनता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रेमी बशीर दिव्यांग है.
8 अप्रैल को ब्यावर रोड पर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पत्नी जनता पहले से ही बशीर के संपर्क में थी. प्रेमी ने मृतक मस्तान को पहले शराब पिलाई फिर मौत के घाट उतारा दिया. थानाधिकारी अशोक बिशु के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. एसपी वंदिता राणा ने मामले का खुलासा किया.