Anita Chaudhary Murder Case: मृतका के पति ने पुलिस को बयान देने से किया इनकार, अधर में लटकी जांच, कहा-अब तो वह सीधा CBI के सामने ही देंगे बयान

Anita Chaudhary Murder Case:  मृतका के पति ने पुलिस को बयान देने से किया इनकार, अधर में लटकी जांच, कहा-अब तो वह सीधा CBI के सामने ही देंगे बयान

जोधपुर: बहुचर्चित ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी की हत्या से जुडे मामले में एक बार फिर पुलिस के सामने परेशानी खडी हो चुकी है. अनीता चौधरी के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस लगातार जांच को आगे बढाने के लिए अनीता चौधरी के पति मनमोहन और पुत्र राहुल के बयान लेने के लिए प्रयास कर रही है. अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी ने पुलिस को किसी भी प्रकार का बयान देने से इनकार कर दिया है. 

उनका कहना है कि अब वह सीधे सीबीआई के सामने ही बयान देंगे. जांच पूरी करने के लिए ब्यूटी पार्लर और घर की पुलिस को तलाशी करनी थी. मृतका के पति के बयान नहीं होने की वजह से जांच अधर में लटक गई है. सीबीआई द्वारा जांच किए जाने का फैसला राज्य सरकार पर है. राज्य सरकार द्वारा विधि विधान से सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की जानी है. भारत का गृह मंत्रालय यह निर्धारण करता है कि सीबीआई से जांच करवानी है या फिर नहीं. 

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को अपने घर से टैक्सी में बैठकर गंगाणा स्थित डायक्लिनर गुलामुद्दीन के घर जाने वाली अनीता चौधरी की हत्या के बाद पुलिस ने शव बरामद करने के साथ ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के अलावा हथियार भी बरामद कर दिए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के अलावा उसकी पत्नि आबिदा के अलावा तैयब अंसारी और सुमन भी एफआईआर में नामजद है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पुलिस रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी और गुलामुद्दीन,तैयब अंसारी और सुमन तीनों की ओर से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए इनकार कर दिया गया है.