Rajasthan Budget 2025: किसानों को 25000 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जाने की घोषणा, जानिए कृषी क्षेत्र के लिए इस बजट में क्या रहा खास ?

Rajasthan Budget 2025: किसानों को 25000 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जाने की घोषणा, जानिए कृषी क्षेत्र के लिए इस बजट में क्या रहा खास ?

जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा की बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत 1350 करोड़ रुपए के काम कराए जाएंगे. 30,000 किमी लंबाई में तारबंदी होगी, 75,000 किसानों को लाभ मिलेगा. इस पर 324 करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

2000 किसानों को ग्रीन पॉलीहाउस उपलब्ध कराने के लिए 225 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोले जाएंगे. 1 लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 500000 तक की लागत के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

100 प्रगतिशील किसानों को विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा:
वित्त मंत्री ने कहा कि 100 प्रगतिशील किसानों को विदेश यात्रा और 5000 किसानों को अन्य राज्यों में भेजा जाएगा. ग्लोबल एग्रीटेक मीट प्रस्तावित. ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण में वृद्धि करते हुए 33 लाख से अधिक किसान साथियों को 25000 करोड़ रु.के ऋण वितरित किए जाने की घोषणा.

 

मिशन हरियाळो राजस्थान के तहत लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे:
दीया कुमारी ने कहा कि मिशन हरियाळो राजस्थान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. कृषि मंडियों में दुकान आवंटन नीति लाई जाएगी. ग्राम पंचायत पर बर्तन बैंक बनाया जाएगा. 1000 पंचायत को एक लाख रुपए के बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे. हरित अरावली विकास परियोजना की घोषणा. हरित अरावली विकास परियोजना में 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे.