अर्मेनिया के विदेश मंत्री भारत दौरे पर, डॉ.एस जयशंकर और अरारत मिर्जोयान की हुई बातचीत

अर्मेनिया के विदेश मंत्री भारत दौरे पर, डॉ.एस जयशंकर और अरारत मिर्जोयान की हुई बातचीत

नई दिल्ली : अर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान भारत दौरे पर हैं. इस दौरान डॉ.एस जयशंकर और अरारत मिर्जोयान की बातचीत हुई. राजनीतिक, व्यापार, आर्थिक, संपर्क, शिक्षा, संस्कृति पर बातचीत हुई.

भारत-आर्मेनिया द्विपक्षीय सहयोग के बढ़ते दायरे की समीक्षा की और डिजिटल प्रौद्योगिकियों, फार्मास्यूटिकल्स में सहयोग पर चर्चा हुई. संयुक्त राष्ट्र और अन्य मंचों पर बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर भी विचार साझा किए. 

 

डिप्लोमैटिक स्कूल के बीच सहयोग पर MoU हुआ. CDSCO, भारत और CDMTE, आर्मेनिया का MoU हुआ. चिकित्सा उत्पादों के विनियमन के क्षेत्र में सहयोग पर MoU हुआ. अर्मेनियाई विदेश मंत्री ने भारतीय विश्व मामलों की परिषद को संबोधित किया.