नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बुरी खबर! एशियाटिक शेरनी तारा के दो शावकों में से एक की मौत

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बुरी खबर! एशियाटिक शेरनी तारा के दो शावकों में से एक की मौत

जयपुर: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से दुखद खबर सामने आयी है. एशियाटिक शेरनी तारा के दो शावकों में से एक की मौत हो गई है. 6 मई को शाम 5 बजे तारा ने दो शावकों को जन्म दिया था.

आज अलसुबह 3:50 बजे तारा के मादा शावक की मौत हुई. डॉ.अरविंद माथुर 6 मई की रात से ही लगातार देखभाल कर रहे थे. मादा शावक को बचाने के किए काफी प्रयास लेकिन अलसुबह दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शावक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.